सूरजगढ़ ( दिनेश झाझडिया ) 1कस्बे के निकटवर्ती गांव जयसिंहवास के शहीद अमरसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , जयसिंहवास में रविवार के दिन भी बोर्ड कक्षाओं में टॉप रहे विद्यार्थियों के तिलक कर माला और साफा पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया।
भावना जांगिड़ ने 10वीं बोर्ड में 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सूरजगढ़ ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों में रही टॉप
विद्यालय प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य हजारीलाल बड़सीवाल ने बताया की शैक्षणिक सत्र 2023 – 24 में बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने के साथ ही कक्षा 10 वी की छात्रा भावना जांगिड़ पुत्री विजेन्द्र जांगिड़ ने 94.33 % अंक प्राप्त कर रिकॉर्ड तोड़ रिजल्ट देते हुए सूरजगढ़ ब्लॉक में टॉप रहकर क्षेत्र में परचम लहराते हुए अपने परिवार, विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया है।
वहीं दो विद्यार्थी सोहम जांगिड़ पुत्र राजेन्द्र जांगिड़ व गीतिका पुत्री नरेन्द्र ने 88.67 % अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे हैं, तो कक्षा 12 में प्रथम स्थान पर वर्षा जांगिड़ पुत्री सुभाष चन्द्र ने 92.60 % अंक और अर्चना जांगिड़ पुत्री विजेन्द्र कुमार ने 91.60 % अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही है। 10 वीं कक्षा में कुल 18 विद्यार्थियों में से 12 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी और 6 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होकर क्षेत्र में रिकॉर्ड हासिल किया है। कक्षा 12 में कुल 15 विद्यार्थियों में से 13 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी और 2 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं। इसी प्रकार कक्षा 5 वी और 8 वी बोर्ड के सभी विद्यार्थियों ने ए ग्रेड से पास होकर अपना जज्बा दिखाया है।
टॉपर बेटी का हौसला और उड़ान
मीडिया से रूबरू होते हुए ब्लॉक टॉपर भावना जांगिड़ पुत्री विजेन्द्र जांगिड़ ने कहा की वह प्रतिदिन चार से पांच घंटे पढ़ाई करती थी, और स्कूल में भी जितना हुआ उतना सीखने की कोशिश की। टॉपर ने आगे बताया की यह सब समस्त स्टॉफ की देन है जिन्होंने बहुत ज्यादा मेहनत कर शिक्षा दी है, जिसका श्रेय मेरे परिवार जनों और समस्त स्टॉफ को देना चाहूंगी। किसान की बेटी ने कहा वह आईएएस बनने की कोशिश करेगी
इन होनहार विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन सम्मान समारोह में कंप्यूटर अनुदेशक रजत शर्मा, कृष्ण कुमार यादव, विधाधर सिंह, विकास कुमार, रामपाल सिंह, चंद्रकांत, दरिया सिंह, सुनीता, तुलसी देवी, सुशीला, राजेन्द्र, मनोज, ईश्वर सहित समस्त स्कूल स्टॉफ और ग्रामीणों की ओर से धिंगड़ियां ग्राम पंचायत सरपंच अंजु देवी, सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र जांगिड़ व टॉपर विद्यार्थियों के अभिभावक और ग्रामवासी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा की ब्लॉक में टॉप रहना और शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देना समस्त स्टॉफ के कुशल मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की मेहनत की देन है।
सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम के अंत में विजयी जुलूस निकाला गया जो विद्यालय प्रागंण से शुरू होकर गांव राठियों की ढाणी , लोटिया , बालूराम की ढाणी , फतेहपुरा , खेदड़ों की ढाणी आदि गावों से होते हुए निकला।