सूरजगढ़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सुशासन रथ यात्रा ने ढाणी भालोठ, भालोठ, सोहली, उदामाण्डी और लाला मांडी गांवों का दौरा किया। रथ यात्रा के गांवों में पहुंचते पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह और उत्सव का माहौल देखने को मिला।
ग्रामीणों ने रखीं सड़क, बिजली और नाला मरम्मत की समस्याएं
सुशासन रथ यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण, नाला मरम्मत, बिजली आपूर्ति और अन्य स्थानीय विकास से जुड़ी समस्याएं मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखीं। ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए भाजपा नेताओं और अधिकारियों ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की है।
सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों की दी गई विस्तृत जानकारी
रथ यात्रा के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों और सुशासन मॉडल की जानकारी आमजन तक पहुंचाई गई। यात्रा के दौरान बताया गया कि किस तरह सरकार ने ग्रामीण विकास, आधारभूत ढांचे, बिजली-पानी और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को गति दी है, जिससे आम नागरिकों को सीधा लाभ मिल रहा है।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर यात्रा प्रभारी सुभाष शर्मा, भाजपा जिला मंत्री एवं पूर्व प्रधान नीता यादव, सोहली सरपंच रिशाल देवी, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश यादव, राजेश यादव, सहायक विकास अधिकारी यादराम, प्रदीप कुमार, संजय भालोठिया, ग्राम विकास अधिकारी सुनील, विकास भगासरा, सीताराम काला, अनिल कुमार मीणा, जितेन्द्र कुमार पटवारी, उदामंडी सरपंच हवाकौर, मनोज कुमार, सुनीता देवी, कनिष्ठ सहायक कमलजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुरेश कुमार भालोठ, अभिषेक शर्मा, बलवान सिंह और राकेश मेघवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद रहे। सभी ने रथ यात्रा को विकास कार्यों को गति देने वाला माध्यम बताया।
सुशासन रथ यात्रा से विकास को मिली नई रफ्तार
सुशासन रथ यात्रा के जरिए सरकार की नीतियों और योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए यह संदेश दिया गया कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। ग्रामीणों से सीधे संवाद ने प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया।





