झुंझुनूं: जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में सरपंच की कार को टक्कर मारने और उसमें सवार एक निजी कॉलेज संचालक के साथ जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सूरजगढ़ थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की।
घटना 15 जुलाई को हुई जब कुलोठ खुर्द निवासी देवीसिंह अपने परिचित काकोड़ा सरपंच संदीप कुमार के साथ ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर सूरजगढ़ मंडी जा रहे थे। इसी दौरान बजाज एजेंसी के सामने बिना नंबर की पिकअप, दो कैंपर और एक बोलेरो ने उनकी गाड़ी को बार-बार टक्कर मारी। इन वाहनों में सवार हमलावरों में राठीयों की ढाणी निवासी सेरसिंह उर्फ भुणिया, स्वामी सेही निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी, चिड़ावा निवासी रोकी सोलकी और पिचानवासी निवासी राकेश गुर्जर सहित करीब 8-10 अन्य लोग थे। आरोपियों ने गाड़ी पर लाठी, सरिया और डंडों से हमला किया। गाड़ी की खिड़कियां और बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और देवीसिंह को गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावर उस पर एक न्यायालयीन मामले में राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे, और इसी रंजिश को लेकर यह हमला किया गया।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। एकत्रित सूचना और साक्ष्यों के आधार पर सूरजगढ़ निवासी अरुण कुमार और ओजटू निवासी जलेसिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में सूरजगढ़, चिड़ावा, मंड्रेला, पिलानी, बगड़, सुल्ताना थानों और चिड़ावा AGTF की टीमें शामिल रहीं। संयुक्त प्रयास से हुई इस कार्रवाई को पुलिस ने गंभीर अपराध की दृष्टि से जांचते हुए अंजाम दिया।