सूरजगढ़: त्यौहारों से ठीक पहले सूरजगढ़ इलाके में महिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी करने वाली शातिर गैंग सक्रिय हो गई है। ताजा मामला सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के किढवाना गांव का है, जहां दिनदहाड़े गुरुवार को तीन महिलाओं ने सजावटी सामान बेचने के बहाने घर में प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 7 निवासी शांतिकोर के घर दोपहर में ऑटो से तीन महिलाएं पहुंचीं। उन्होंने सजावटी सामान बेचने का झांसा देकर शांतिकोर को बातों में उलझाया और घर के अंदर घुस गईं। इसके बाद महिलाओं ने शांतिकोर को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और करीब 17 हजार रुपये नकद व गहने लेकर फरार हो गईं।
कुछ देर बाद होश आने पर शांतिकोर ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। घटना की सूचना पर सरपंच रामचन्द्र झाझड़िया भी मौके पर पहुंचे और सूरजगढ़ पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि त्योहारों के समय इस तरह की घटनाए लगातार बढ़ रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी महिलाओं की पहचान जल्द कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।





