Tuesday, December 23, 2025
Homeसूरजगढ़सूरजगढ़ में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न, सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ

सूरजगढ़ में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न, सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ

सूरजगढ़: भारतीय सेवा समाज, डालमिया सेवा ट्रस्ट, श्री पालीराम बृजलाल स्कूल, सूरजगढ़ तथा शारदा फाउंडेशन मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सोमवार को पालीराम बृजलाल स्कूल परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन मानव सेवा को समर्पित भाव के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

शिविर में विशेष रूप से दमा (श्वांस), गठिया (जोड़ों का दर्द), मधुमेह (शुगर), लिवर संबंधी रोग, पथरी, गैस, खांसी, बुखार सहित अन्य सामान्य व जटिल रोगों की जांच एवं परामर्श प्रदान किया गया। आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा मरीजों को उचित परामर्श देने के साथ-साथ दवाइयां भी निःशुल्क वितरित की गईं।

चिकित्सा सेवाएं आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. शगुन महमिया तथा आयुर्वेद विभाग, राजस्थान सरकार के सेवा निवृत्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह द्वारा प्रदान की गईं। शारदा फाउंडेशन मुंबई के आर्थिक सहयोग से सभी मरीजों को दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।

शिविर का उद्घाटन श्री श्री 1008 अनंत विभूषित परम पूज्य महंत वैष्णव पीठ के अग्र पीठाधीश्वर एवं वृंदावन जगद्गुरु राजेन्द्र दास महाराज के पावन कर-कमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद एवं पूर्व शिक्षा मंत्री घनश्याम तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका सूरजगढ़ की अध्यक्ष पुष्पा सेवराम गुप्ता ने की।

इस अवसर पर ट्रस्टी रवि झुंझुनूवाला, महावीर प्रसाद शर्मा, सेवा राम गुप्ता (सचिव), संदीप कादयान सहित भारतीय सेवा समाज एवं डालमिया सेवा ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम प्रभारी के रूप में आयुर्वेद चिकित्सा यूनिट के सवाईसिंह रतनू ने व्यवस्थाओं का समन्वय किया।

आयोजकों ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मरीजों ने भाग लिया और आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ उठाया। स्थानीय नागरिकों ने इस जनहितकारी आयोजन के लिए आयोजक संस्थाओं एवं चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!