सूरजगढ़, 9 जुलाई: सूरजगढ़ में संचालित सरकारी कॉलेज के भवन निर्माण की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन 15 दिनों से जारी है। आज सामाजिक संगठनों ने भी छात्रों का समर्थन करते हुए उपखंड अधिकारी दयानंद रुयल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में क्या है:
ज्ञापन में कहा गया है कि कॉलेज भवन के अभाव में छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करनी पड़ रही है, जो कि गर्मी के समय में विशेष रूप से कठिन होता है।
क्या बोले उपखंड अधिकारी:
उपखंड अधिकारी ने कहा कि छात्रों की मांग उचित है। उन्होंने बताया कि यह मामला नगरपालिका, सार्वजनिक निर्माण विभाग और कॉलेज के बीच का है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका को जल्द से जल्द भूखंड आवंटित करना चाहिए ताकि भवन निर्माण का काम शुरू हो सके। रुयल ने मौके पर ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी से कॉलेज के लिए स्वीकृत बजट की समयावधि के बारे में जानकारी ली, जिसपर पर खुलासा हुआ कि भवन निर्माण का बजट लेप्स नहीं हुआ है। बजट का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह प्रकरण पालिका प्रशासन का है नगरपालिका प्रशासन को भौतिक रूप से नियमानुसार भूमि आवंटित करवाने की कार्यवाही करनी चाहिए। उपखंड अधिकारी ने सामाजिक संगठनों के ज्ञापन को प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
पंचायत समिति प्रधान ने क्या कहा:
पंचायत समिति प्रधान बलवान सिंह ने भी छात्रों की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वह सरकार को पत्र लिखकर भवन निर्माण के लिए जल्द से जल्द स्वीकृति दिलाने का प्रयास करेंगे।
सामाजिक संगठनों ने क्या कहा:
सामाजिक संगठनों ने कहा कि अगर जल्द ही भवन निर्माण शुरू नहीं होता है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल छात्रों का ही नहीं है, बल्कि पूरे सूरजगढ़ का है।
स्थानीय राजनीति पर भी उठे सवाल:
इस दौरान, स्थानीय लोगों ने पक्ष-विपक्ष के जनप्रतिनिधियों पर भी निशाना साधा। उनका आरोप है कि जनप्रतिनिधियों ने इस मामले में कोई पहल नहीं की है।
ये रहे मौजूद
डॉ.भीमराव अंबेडकर समिति सूरजगढ़ के संरक्षक मोतीलाल डिग्रवाल, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, डॉ.अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी (जयपुर) के प्रदेश संयुक्त सचिव मास्टर रामस्वरूप सिंह आसलवासिया, सर्व समाज समरसता एवं सर्वांगीण विकास समिति अध्यक्ष तथा अनियमितता एवं भ्रष्टाचार विरोधी परिषद के संयोजक ओमप्रकाश सेवदा, बहुजन साहित्य अकादमी के राधेश्याम चिरानिया, एससी एसटी ओबीसी समाज शमशान घाट सुधार समिति अध्यक्ष छोटेलाल गजराज, समाजसेवी रतनलाल चेतीवाल, गुललझारीलाल चावला, सामाजिक चिंतक राजेंद्र मावर, मानसिंह राजपूत, युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमित बिजारणिया, छात्र नेता हेमंत चारण,सामिल रहे वहीं संकल्प आई टी आई के संस्थापक अशोक सिरोहा व समाजसेवी रतन सिंह खरड़िया भी आई टी आई के छात्रों को लेकर धरनास्थल पहुंचे और छात्रों का समर्थन की घोषणा की।