सूरजगढ़: कस्बे में शनिवार को बारिश के दौरान करंट लगने की दो घटनाएं सामने आईं, जिनमें एक युवक और एक युवती घायल हो गए। पहली घटना काकोड़ा गांव में हुई, जहां अनिल नामक युवक घर में लगे कूलर में अचानक करंट आने से झुलस गया। दूसरी घटना बेरला गांव में हुई, जहां सुदेश खरड़िया को करंट लगने से झटका लगा।
दोनों घटनाएं उस समय हुईं जब बरसात के कारण विद्युत उपकरणों में नमी आ गई थी। कूलर का उपयोग करते समय अचानक करंट दौड़ गया, जिससे दोनों घायल हो गए। घटना के बाद जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्यों ने सक्रियता दिखाते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
काकोड़ा निवासी अनिल की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रैफर किया गया है, जबकि बेरला की सुदेश को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।
प्रशासन ने बरसात के मौसम में बिजली उपकरणों के रखरखाव को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।