Monday, November 25, 2024
Homeसूरजगढ़सूरजगढ़ में एमजेएम कोर्ट को लेकर गतिरोध बरकरार: बार एसोसिएशन का धरना...

सूरजगढ़ में एमजेएम कोर्ट को लेकर गतिरोध बरकरार: बार एसोसिएशन का धरना 18वें दिन भी जारी, अखिल भारतीय किसान सभा ने भी दिया समर्थन

झुंझुनू: सूरजगढ़ में रहा बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरना और कार्य बहिष्कार आज 18वें दिन भी जारी रहा। उपखण्ड कार्यालय और तहसील के पास ही एमजेएम कोर्ट के लिए भूखण्ड आवंटित किए जाने की मांग को लेकर 20 मई से यह आन्दोलन चल रहा है।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट सोमवीर सिंह खीचड़ ने बताया कि अधिकारी राजनीतिक दबाव में हैं, वे जनता के नहीं बल्कि कुछ नेताओं के हितों का बचाव कर रहे हैं। यही वजह है कि राजस्थान हाई कोर्ट और राज्य सरकार की पीड़ित को एक छत के नीचे न्याय की अवधारणा के विपरीत काम कर रहे हैं। एडवोकेट खीचड़ ने बताया कि बार एसोसिएशन मांग कर रही है कि सूरजगढ़ नगरपालिका द्वारा एसडीएम कोर्ट और तहसील के नजदीक आवंटित किए गए भूखण्ड पर ही एमजेएम कोर्ट का निर्माण होना चाहिए, जबकि एसडीएम और तहसीलदार दोनों अधिकारी घरडू चौराहे पर कोर्ट को भेजना चाहते हैं। प्रशासन के इस निर्णय से पीड़ितों को न्याय के लिए दर दर भटकना पड़ेगा।

अखिल भारतीय किसान सभा ने दिया समर्थन

वकीलों के इस आन्दोलन को अब जन समर्थन भी बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को अखिल भारतीय किसान सभा ने एमजेएम कोर्ट के मुद्दे पर चल रहे आन्दोलन को समर्थन दिया है। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल बराला, सूरजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अन्तर सिंह ठोलिया, महिला विंग कमांडर सुनीता खेदड़ ने आन्दोलन स्थल पर पहुंच कर समर्थन पत्र बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सौंपा।

धरने पर ये रहे मौजूद

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सोमवीर सिंह खीचड़, सचिव राजेश वर्मा, सुरेन्द्र सिंह तंवर, अजय जडेजा, पंकज खीचड़, पवन मेचू, पवन कुमावत, कैलाश वर्मा, अनिल शर्मा, प्रदीप तून्दवाल, मदन सिंह राठौड़, रघुनाथ चेजारा, सुनील सोमरा, कपिल पाराशर, सुरेश दानोदिया, दीपक सैनी, मनोज डिग्रवाल, रामेश्वर दयाल, विनोद चांदोलिया, राजेश शर्मा, राजेश चिरानिया, संजू तंवर, बाबूलाल सैनी, बलवान, शिव भगवान, हवासिंह चौहान, हेमन्त शर्मा, कृष्णपाल, बाबूलाल आलड़िया आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!