सूरजगढ़: यूआईआईटी कंप्यूटर एजुकेशन सूरजगढ़ और टिबड़ा आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में बेरला गांव में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
नि:शुल्क आंखों की जांच और दवा वितरण किया
शिविर में रेटीना सेंटर सीकर की ओर से नि:शुल्क आंखों की जांच और दवा वितरित की गई। सामाजिक कार्यकर्ता रतन खरडिया ने जानकारी दी कि इस शिविर में लगभग 150 लोगों की नि:शुल्क जांच की गई, जिसमें से 100 लोगों को फ्री दवा और 20 लोगों को चश्में वितरित किए गए।
आसपास के ग्रामीणों को मिला लाभ
बेरला गांव के साथ-साथ चीमा का बास, आसलवास, ढाणी लक्ष्मण सिंह सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। आठ लोगों की जांच में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई, जिनके ऑपरेशन में विशेष छूट दी जाएगी।
युवाओं को रोजगार और करियर की जानकारी दी
शिविर में उपस्थित युवाओं को डॉक्टर नन्द किशोर टिबड़ा की टीम और यूआईआईटी सेंटर सूरजगढ़ द्वारा रोजगार और करियर के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर रतन खरडिया के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता और चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ उपस्थित रहे, जिन्होंने इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शिविर के आयोजन ने क्षेत्र के लोगों को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्रदान किया और इसे स्थानीय समुदाय द्वारा सराहा गया।