सूरजगढ़: पीएमश्री श्रीकृष्ण परिषद् राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजगढ़ में शनिवार को एक सराहनीय आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय की 330 छात्राओं को विशेष भोज कराया गया। राजभोग, सब्जी और पूरी के स्वादिष्ट भोजन के साथ यह कार्यक्रम छात्राओं के लिए सम्मान और आत्मीयता से भरा रहा। आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य छात्राओं को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराना और उनमें सेवा भाव व सामाजिक समर्पण की भावना को सशक्त करना था।
यह आयोजन नूआं गांव के मूल निवासी एवं वर्तमान में दुबई प्रवासी भामाशाह संपत्ति केजरीवाल और उनकी पत्नी अर्चना केजरीवाल द्वारा लोकतंत्र सेनानी सज्जन अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी उर्मिला अग्रवाल के सान्निध्य में संपन्न हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन वर्मा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सज्जन अग्रवाल की प्रेरणा से इस सेवाभावी प्रयास की शुरुआत हुई, जो छात्राओं के लिए यादगार बन गई।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे। आयोजन में प्रमुख रूप से उर्मिला अग्रवाल, अर्चना केजरीवाल, विपाशा राज, अनिल शर्मा अनमोल, लक्ष्मण राम धायल, मनीषा सैनी, मनोज कुमारी, लक्ष्मी, विनोद खेतान, मनोहर लाल जांगिड़ और ओमप्रकाश कौशिक की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने केजरीवाल परिवार के इस प्रयास को प्रेरणादायक बताया और इस प्रकार की पहल को समाज के लिए आवश्यक बताया।
विद्यालय परिसर में विशेष भोज आयोजन से छात्राओं के चेहरों पर जो प्रसन्नता दिखाई दी, वह इस प्रयास की सार्थकता को दर्शाती है। विद्यालय प्रबंधन और उपस्थितजनों ने केजरीवाल परिवार की इस पहल की प्रशंसा करते हुए ऐसे प्रयासों को अन्य क्षेत्रों में भी दोहराने की जरूरत बताई।