सूरजगढ़: स्वच्छ भारत अभियान के तहत चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान नगरपालिका ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पीएमश्री श्रीकृष्ण परिषद् राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता अभियान में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
स्वच्छता पर चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने बाजी मारी
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से स्वच्छता विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। इन छात्राओं ने अपनी कला के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को बेहद खूबसूरती से उकेरा।
तहसीलदार ने छात्राओं को किया प्रेरित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तहसीलदार चन्द्रशेखर यादव ने छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं से अपने शहर सूरजगढ़ को स्वच्छ रखने, कचरा इधर-उधर न फैलाने, खुले में शौच न करने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि छात्राएं समाज की भविष्य हैं और उनके प्रयासों से ही शहर को स्वच्छ बनाया जा सकता है।
नगरपालिका अध्यक्ष ने किया सम्मानित
नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी सेवाराम गुप्ता ने सभी छात्राओं को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
इस कार्यक्रम में बालिका विद्यालय से सुभिता, मंजू ठोलिया, डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा अनमोल, मनीषा सैनी तथा पालिका जेईएन शुभम सैनी, एसबीएम इंजीनियर रोहित सोनी भी उपस्थित रहे।