चिड़ावा, 14 दिसंबर 2024: शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे सूरजगढ़ बाईपास तिराहे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक कार और एक बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, केहरपुरा कलां निवासी मनेश अपनी पिता महावीर प्रसाद के साथ सूरजगढ़ स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल जा रही थी। इसी दौरान सूरजगढ़ बाईपास तिराहे पर उनकी बाइक एक क्रेटा कार से टकरा गई। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत नजदीकी डीएसएम अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार चालक ही दोनों घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचा था।
जानकारी के अनुसार इस मामले में किसी प्रकार की पुलिस रिपोर्ट नहीं दी गई है।