सूरजगढ़, 3 सितंबर 2024: नगरपालिका सूरजगढ़ की अध्यक्ष पुष्पा सेवाराम गुप्ता ने आज नगर पालिका को चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में क्रमोन्नत करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, स्वायत शासन विभाग के मंत्री झाबर सिंह खर्रा, निदेशक और विशिष्ट सचिव स्वायत शासन विभाग, और जिला कलेक्टर झुंझुनू को पत्र प्रेषित किया है।
पत्र में अध्यक्ष पुष्पा गुप्ता ने सूरजगढ़ नगरपालिका की विकास संबंधी आवश्यकताओं और नगर की बढ़ती जनसंख्या का हवाला देते हुए कहा कि नगरपालिका की श्रेणी में वृद्धि आवश्यक है। इससे सूरजगढ़ के विकास कार्यों को गति मिलेगी और नगर को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि तृतीय श्रेणी में क्रमोन्नत होने से नगर के विभिन्न विभागों में अधिक संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे नगर के समग्र विकास में सहायता मिलेगी।
पुष्पा गुप्ता ने अपने पत्र में नगरवासियों की आवश्यकताओं और नगरपालिका के बेहतर प्रबंधन के लिए इस क्रमोन्नति की आवश्यकता को प्राथमिकता दी है। अब देखना यह होगा कि संबंधित अधिकारी इस मांग पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।