सूरजगढ़, 23 अप्रैल 2025: पंचायत समिति क्षेत्र के गांव स्वामी सेही में स्थित समाज कल्याण भवन की हालत बीते कुछ वर्षों से लगातार खराब होती जा रही है। भवन की छत से बरसात के मौसम में पानी टपकता है और मुख्य द्वार टूट चुका है, वहीं खिड़की भी क्षतिग्रस्त है। इन हालातों के चलते ग्रामीणों को भवन में किसी भी प्रकार की बैठक या सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने में असुविधा और भय का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों की मांग पर 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर जयंती के मौके पर स्वामी सेही पहुंचे सूरजगढ़ प्रधान बलवान सिंह को मंच के माध्यम से इस समस्या से अवगत करवाया गया। प्रधान ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मंच से ही यह घोषणा की कि प्रधान कोटे से 2.50 लाख रुपये की लागत से समाज कल्याण भवन की मरम्मत कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा। इसके लिए विभागीय जेईएन को प्रस्ताव तैयार करने हेतु मौके पर भेजने की बात भी कही गई।
प्रधान ने उस अवसर पर यह भी कहा था कि स्वामी सेही पंचायत में विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। ग्रामीणों की हर वाजिब मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
इस विषय पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अंबेडकर डेवलपमेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने हाल ही में फिर से प्रधान से मुलाकात की और मरम्मत कार्य को शीघ्र शुरू करवाने की मांग दोहराई। इस दौरान रवि कुमार, विक्रम, कपिल, रामनिवास बरवड़ (फाइनेंस कर्मचारी), कुलदीप और राजेश कुमार उपस्थित रहे।

प्रधान बलवान सिंह ने प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू करवाया जाएगा।
समाचार के प्रसारित होने के बाद गांव में उत्साह का माहौल है और ग्रामीणों द्वारा प्रधान के फैसले की सराहना की जा रही है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि भवन की मरम्मत के बाद गांव में सामाजिक गतिविधियों को एक बार फिर सुरक्षित और सम्मानजनक स्थान मिल सकेगा।