सूरजगढ़: ग्राम बेरला में पेयजल नलकूप व बोरिंग का समारोह पूर्वक उद्धघाटन किया गया। इस समारोह में पूर्व विधायक सुभाष पूनिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पंचायत समिति प्रधान बलवान सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पूर्व सरपंच बेरला वीर सिंह खरड़िया, पंचायत समिति सदस्य दर्शना देवी, सुभाष सिंह खरड़िया और युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित बिजारणिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
पूनिया ने इस अवसर पर कहा कि “डबल इंजन” सरकार होने के नाते, किसी भी विकास कार्य के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और पूरा किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा की गई कुछ मांगों जैसे गौशाला में कुंवा और गांव की बची हुई गलियों में इंटरलॉक लगाकर पक्का करने के बारे में भी बताया। प्रधान सिंह ने आश्वासन दिया कि इन कार्यों को जल्द ही शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर बुहाना की पूर्व प्रधान नीता यादव, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रतन सिंह तंवर, एससी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया, भावठड़ी सरपंच सुनील धायल, धिंघड़िया सरपंच रविंद्र कुमार, पूर्व सरपंच रणवीर, बलौदा सरपंच सज्जन सोनी, कुहाड़वास सरपंच रमेश भालोठिया और शहरी मंडल अध्यक्ष संजय गोयल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस समारोह में मुकेश महाजन, महावीर स्वामी, मनोहर मेघवाल, धर्मचंद धनखड़, छाजु गुर्जर, सवाई सिंह, जय सिंह राव, मातादीन मेघवाल, सुन्दर मेघवाल, ओमप्रकाश ग्वारिया, धर्मपाल खरड़िया, छोटू खरड़िया, ताराचंद खरड़िया, मनीराम खरड़िया, कमल खरड़िया, यादराम खरड़िया, ईश्वर मेघवाल, लालचंद मेघवाल,होशियार सिंह लमारिया, रविंद्र खरड़िया, राकेश लमोरिया, राजपाल बिजारणिया, अमित सैन,मूल चंद बिजारणिया,विजेंद्र कुमार डॉक्टर, धर्मवीर पूनिया,बजरंग सामरिया,गोकुल सामरिया, राजेश सामरिया सहित कई अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे। सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया और ग्रामीणों के सामने प्रधानमंत्री की “मन की बात” का लाइव प्रसारण किया गया।