सूरजगढ़: ब्लॉक में पेयजल संकट के समाधान के लिए कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। श्री पंचायत गौशाला सूरजगढ़ द्वारा 16000 वर्ग गज भूमि भूमिगत वाटर टैंक निर्माण के लिए उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे नगर और आसपास के इलाकों को लंबे समय तक लाभ मिलने की उम्मीद है।
कुंभाराम लिफ्ट परियोजना अधिकारियों के साथ हुए इस महत्वपूर्ण समझौते में गौशाला अध्यक्ष बृजलाल गाड़ोदिया ने कहा कि भूमिगत वाटर टैंक बनने से भविष्य में जल का सुरक्षित भंडारण संभव होगा। उन्होंने इसे क्षेत्र के विकास और जल प्रबंधन की दिशा में मील का पत्थर बताया।
बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष पुष्पा सेवाराम गुप्ता ने की और उन्होंने भूमि उपलब्ध कराने के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे जनहित में लाभकारी बताया। इस दौरान अधिशासी अभियंता दिलीप तारक, अजय कुमार D.T.L, इंजीनियर मनीष जैन, L&T इंजीनियर राधे कृष्ण, राम विनोद और खुशप्रीत ने परियोजना के तकनीकी आयामों पर जानकारी साझा की।
मौके पर गौशाला उपाध्यक्ष विनोद चौधरी, महामंत्री महेश कुमार ड्रोलिया, पार्षद महावीर सैनी, खाद्य व्यापार जिलाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता, लोकतंत्र सेनानी सज्जन कुमार अग्रवाल और संजय कुमार गोयल सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सांवरमल सैनी, राजेश बिलोटिया, सुनील, विजेंद्र धीवां और पत्रकार मनोहर लाल जांगिड़ ने भी इस कदम को क्षेत्र के लिए शुभ बताया।




