झुंझुनू: झुंझुनू के सूरजगढ़ थाना इलाके के कुलोठ बड़ी गांव में जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए इस संघर्ष में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कुल्हाड़ी से किया हमला
दोपहर के समय, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले सूरजगढ़ अस्पताल और फिर चिड़ावा अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झुंझुनू जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज किए हैं और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।