सुल्तानपुरी, नई दिल्ली: सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक मकान में हुए जोरदार सिलेंडर ब्लास्ट में आठ माह की गर्भवती महिला की जान चली गई और एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दर्दनाक हादसे में मकान की दीवार गिरने से 24 वर्षीय महिला रजनी की मौत हो गई, जबकि उसकी ननद रेणू घायल हो गई है। पुलिस ने शव को संजय गांधी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया है और मामले की जांच कर रही है। हादसे में मकान का बड़ा हिस्सा ढह गया, जिससे मलबा हटाने का कार्य देर रात तक चलता रहा।
घर में अकेली थीं रजनी और रेणू, बाकी परिवार बाहर
जानकारी के अनुसार, मकान में रहने वाले सुमित पेशे से कार मैकेनिक हैं और अपनी पत्नी रजनी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सुल्तानपुरी के कृष्ण विहार इलाके में रहते हैं। शनिवार दोपहर करीब 3:15 बजे घर के भूतल पर सुमित की पत्नी रजनी और उसकी ननद रेणू मौजूद थीं, जबकि अन्य परिवार के सदस्य किसी काम से बाहर थे। तभी अचानक हुए धमाके से मकान की दीवार गिर गई, जिससे रजनी मलबे में दब गई और रेणू झुलस गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी, हालांकि संकरी गलियों के चलते दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में कठिनाई हुई।
परिवार का आरोप: देर से पहुंची पुलिस
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई, लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस हादसे के करीब 40 मिनट बाद पहुंची। रजनी की मौत और रेणू की गंभीर स्थिति ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है।
शादी की तैयारी में थी रेणू, परिवार में छाया मातम
सुमित के चाचा ने बताया कि रजनी आठ माह की गर्भवती थी और अगले साल फरवरी में रेणू की शादी की तैयारी चल रही थी। हादसे के समय परिवार के अन्य सदस्य बाहर थे, और घर में केवल रजनी और रेणू ही मौजूद थीं। इस दुखद घटना ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है और पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है।
पड़ोसियों ने की मदद, मलबे से बाहर निकाले गए लोग
धमाका इतना तेज था कि पड़ोसियों को भी इसकी आवाज सुनाई दी, और उन्होंने तुरंत मौके पर पहुँचकर मलबे में फंसे लोगों को निकालने में मदद की। मकान का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया था और आग की लपटें भी निकल रही थीं। पड़ोसियों ने शुरुआत में ही बचाव कार्य में हिस्सा लिया और पुलिस के आने से पहले मदद की। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।