सूरजगढ़ में आज जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर 3 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। दरअसल स्वामी सेही के एक परिवार के 3 सदस्य सूरजगढ़ पुलिस को दी अपनी एक रिपोर्ट पर कार्यवाही न होने से नाराज होकर टंकी पर चढ़ गए। दोपहर बाद हुए इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के चलते प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए। बाद में शाम 6 बजे बाद चिड़ावा डीएसपी के आश्वासन पर तीनों नीचे उतरे।
घटनाक्रम की जानकारी लेने पर सामने आया कि सूरजगढ़ थाना क्षेत्र की स्वामी सेही निवासी सुमन पत्नी नेत्रपाल सिंह ने सूरजगढ चेयरमैन के बेटे भूनेश गुप्ता व उसके ड्राइवर के खिलाफ छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार व उसके पति के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था। लेकिन 3 अप्रैल को दी गई रिपोर्ट पर 6 दिन बाद भी कार्रवाई नही होने से नाराज सुमन, उसका पति नेत्रपाल व भाई की पत्नी प्रतिभा जलदाय विभाग की टंकी पर चढ गए। आरोप है कि पुलिस चेयरमैन के दबाव में मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है।
तिरंगा और पोस्टर ले कर चढ़े टंकी पर
टंकी पर चढ़े तीनों लोगों में से एक महिला ने अपने हाथ में तिरंगा पकड़ रखा था, तो नेत्रपाल और उसकी पत्नी के हाथ में एक पोस्टर था, जिस पर लिखा था “सूरजगढ़ चेयरमैन के बेटे और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार करो।”
घटनाक्रम की सूचना तेजी से फैली जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और टंकी पर चढ़े तीनों लोगों को समझाने का दौर शुरू हुआ। पुलिस ने टंकी के पास अनहोनी को टालने के लिए अपने स्तर पर काफी प्रयास किए। आखिरकार शाम 6 बजे बाद चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल के आश्वासन पर तीनों नीचे उतरे।
समाचार लिखे जाने तक टंकी पर चढ़े तीनों लोगों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया था। दोनों पक्षों से वार्ता के बाद पुलिस कोई कार्यवाही करेगी।