चिड़ावा, 30 जुलाई 2024: इंडियन बैंक में सीनियर मैनेजर लॉ के पद पर कार्यरत सुचेता धूपिया को राजस्थान विश्वविद्यालय ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। सुचेता ने अपना शोध कार्य प्रो. नेहा दीक्षित के निर्देशन में “स्वतंत्रता की अवधारणा और व्यक्तिगत कानूनों में भारत के सर्वोच्च न्यायालय की भूमिका: एक विश्लेषणात्मक अध्ययन” विषय पर पूर्ण किया है।
सुचेता धूपिया शिक्षाविद छगनलाल धूपिया की पौत्रवधु और पेंशनर समाज झुंझुनू के जिलामहामंत्री चंद्रप्रकाश धूपिया के छोटे बेटे अधिवक्ता अनुज धूपिया की पत्नी हैं। डॉ. सुचेता धूपिया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों, पूरे ससुराल पक्ष, पिहर पक्ष, और नाना-नानी के द्वारा दिये गए मार्गदर्शन व सही दिशा को दिया है। डॉ. सुचेता, उनके पति अनुज और पिता, बहन, और भाई सभी दिल्ली में अधिवक्ता हैं।
डॉ. सुचेता की इस उपलब्धि पर आशीर्वाद व बधाई देने वालों में जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर उमेश जालान, पीआरओ हिमांशु सिंह, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. सुरेश सूरा, बीडीके पीएमओ डॉ. संदीप पचार, एटीओ अनूप सैनी, एएसपी सुमित सैनी, पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक बीओबी पी.एस. टांक, जॉन चेयरमैन लॉयंस क्लब अमरनाथ जांगिड़, पूर्व सहायक निदेशक राज्य बीमा ख़्वाजा आरिफ, पेंशनर समाज जिलाध्यक्ष नेमीचंद पूनियां, पूर्व उपसभापति वीरेंद्र डारा, तहसीलदार झुंझुनू रामसिंह सैनी, तहसीलदार यूआईएटी बीकानेर सन्नी भांबू, तहसीलदार बुहाना धीरेंद्र यादव, तहसीलदार सूरजगढ़ चंद्रशेखर, तहसीलदार गुढा राजकुमार, सहायक लेखाधिकारी बलदेव थालिया, बाबूलाल जांगिड़, महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान जिलाध्यक्ष नेकीराम धूपिया, डाईट उपप्रधानाचार्य दीपेंद्र बुडानिया, एसई पीडब्ल्यूडी फूलचंद सैनी, एक्सईन एवीवीएनएल शंकरलाल सैनी, ईकफाई यूनिवर्सिटी जयपुर निदेशक डॉ. अरुण सैनी, बीएसएनएल चुरू एसडीओटी धनराज सैनी, राजस्थान लॉ कॉलेज चिड़ावा प्राचार्य दिनेश गौतम, बज्म-ए-मौशिकी जिलाध्यक्ष मनोहर लाल धूपिया, प्राचार्य मुरलीधर धूपिया, डॉ. विकास धूपिया सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।