सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: सिर और छाती पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर आरोपियों ने राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज जिसने देखा वो दहल गया। इस हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है। सब कोई यह जानना चाहता है कि आखिर गोगामेड़ी की हत्या क्यों की गई? ऐसे में गोगामेड़ी मर्डर केस की जांच कर रहे एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने उस फोन कॉल के बारे में बताया है जिससे गोगामेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच दुश्मनी काफी बढ़ गई थी।
दोनों में पुरानी थी अदावत
करणी सेना के चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग में पुरानी अदावत की बात सामने आई है। लॉरेंस गैंग को यह शक था कि गोगामेड़ी दूसरे गैंग के लोगों का सपोर्ट करते हैं। ‘आजतक’ ने एक सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया कि लॉरेंस गैंग ने साल 2022 के अंत में अपराधी राजू ठेहट की हत्या की थी। इस मर्डर के बाद गैंग ने शेखावाटी में दहशत फैलाना शुरू कर दिया और इलाके के लोगों से फिरौती मांगने लगे। यह सारा काम गैंग का गुर्गा रोहित गोदारा करता था।
अगर काम करना है तो…
शेखावाटी के कई व्यापारी जिनसे लॉरेंस गैंग फिरौती मांगता था वो गोगामेड़ी के करीबी थे। ऐसे में करणी सेना के चीफ उन व्यापारियों के समर्थन में आ गए। उसी दरमियान एक बिजनेसमैन के पास गैंग की ओर से वाट्सऐप पर एक वॉइस मैसेज आया। मैसेज भेजने वाला कोई और नहीं रोहित गोदारा था। गोदारा ने कहा, ‘मैं रोहित गोदारा हूं… 50 लाख रुपए का इंतजाम कर लेना, वरना सीकर का नतीजा तो आप देख ही चुके हैं। अगर आगे काम करना है तो ये पैसे देने होंगे…’ इस धमकी भरे मैसेज के कुछ दिनों बाद गैंग की तरफ से एक कॉल आया, जिस पर कहा गया कि ‘मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं… जवाब हां या ना में दो, हम दोबारा कॉल नहीं करेंगे…’
और बन गए जानी दुश्मन
इस फिरौती वाले कॉल के बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने उस बिजनेसमैन का साथ दिया और फिरौती देने से साफ मना कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा भी कई मामलों में गोगामेड़ी लॉरेंस गैंग का खुलकर विरोध करने लगे। इन्हीं वजहों से वो लॉरेंस गैंग के जानी दुश्मन बन गए। गौरतलब है कि मंगलवार को गोगामेड़ी की हत्या उन्हीं के मकान में कर दी गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।