पिलानी, 30 अगस्त 2024: सीएसआईआर – केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीरी), पिलानी में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 2 दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आज समारोहपूर्वक समापन किया गया। सुप्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद की स्मृति में देशभर में मनाए जा रहे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भारत सरकार के खेल मंत्रालय और सीएसआईआर मुख्यालय के निर्देशानुसार 28 और 29 अगस्त को सीरी में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था।
विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. पीसी पंचारिया ने कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व में अनुशासन, टीम भावना और समर्पण जैसी महत्वपूर्ण चारित्रिक विशेषताओं का विकास करते हैं। उन्होंने खेलों एवं वैज्ञानिक गतिविधियों में भी समानता बताई।
प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मेजर ध्यान चंद राष्ट्रीय खेल दिवस ट्राॅफी भेंट कर सम्मानित किया गया। स्टाफ क्लब के सचिव डॉ नीरज ने खेल प्रतियोगिताओं का विस्तृत ब्यौरा दिया। उपाध्यक्ष एवं प्रशासन नियंत्रक जय शंकर शरण ने भी विजेताओं को बधाई दी। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन क्लब की संयुक्त सचिव चांदनी दीक्षित ने किया।
तस्वीरें देखें…
पीटी ऊषा और धनराज पिल्लै रहे विजेता
2 दिवसीय आयोजन के दौरान संस्थान की कुल आठ टीमों के 312 खिलाडियों के बीच टेनिस बॉल क्रिकेट, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, रस्साकशी (टग ऑफ वॉर), बास्केटबॉल, रिले रेस और फुटबॉल खेलों में कड़े मुकाबले हुए। देश के प्रसिद्ध खिलाड़ियों और स्वतंत्रता सेनानियों के नामों पर टीमों का गठन किया गया था। पुरुष वर्ग में मिल्खा सिंह, कपिल देव, चंद्रशेखर आजाद, ऊधम सिंह, अभिनव बिन्द्रा और धनराज पिल्लै टीमों ने तथा महिलाओं के वर्ग में स्मृति मंधाना और पीटी ऊषा टीमों ने प्रतिभागिता की। महिला वर्ग में पीटी ऊषा टीम और पुरुष वर्ग में धनराज पिल्लै टीम ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।