पिलानी, 16 अप्रैल 2025: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 19 अप्रैल से शेखावाटी क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। तीन दिवसीय प्रस्तावित दौरे के तहत सीएम भजनलाल सीकर, झुंझुनूं और चूरू आएंगे।

मुख्यमंत्री सबसे पहले 19 अप्रैल को सीकर जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, और रात्रि विश्राम फतेहपुर में करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 20 अप्रैल को झुंझुनूं के दौरे पर आयेंगे, जहां मंडावा कस्बे में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और रात्रि विश्राम वे पिलानी में करेंगे। सबसे आखिर में सोमवार, 21 अप्रैल को वे चूरू जिले में जाएंगे।

सीएम भजनलाल शर्मा के दौरे को लेकर पार्टी पदाधिकारी सहित प्रशासन भी युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गया है।