नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। इस बार उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘मोटा खिलाड़ी’ कह दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। उनके इस बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है, और कांग्रेस पार्टी ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया है।
रोहित शर्मा पर टिप्पणी से नया विवाद
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर शमा मोहम्मद की विवादास्पद टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। खेल प्रेमियों और रोहित शर्मा के प्रशंसकों ने उनके इस बयान की आलोचना की है। कांग्रेस पार्टी ने भी आधिकारिक रूप से इस टिप्पणी से दूरी बनाते हुए इसे शमा मोहम्मद की निजी राय बताया है।

विराट कोहली पर भी कर चुकी हैं विवादित टिप्पणी
यह कोई पहली बार नहीं है जब शमा मोहम्मद ने किसी भारतीय क्रिकेटर को लेकर विवादित बयान दिया हो। इससे पहले भी वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर टिप्पणी कर चुकी हैं।
दरअसल, शमा मोहम्मद का एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली की आलोचना की थी। यह पोस्ट वर्ष 2018 का बताया जा रहा है, जब विराट कोहली ने एक फैन को ‘भारत छोड़कर चले जाने’ की नसीहत दी थी।
शमा मोहम्मद का विराट कोहली पर हमला
विराट कोहली के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने उन पर कटाक्ष किया था। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था—
“विराट कोहली ब्रिटिश आविष्कृत खेल खेलते हैं, विदेशी ब्रांड्स के विज्ञापन से करोड़ों कमाते हैं, इटली में शादी करते हैं, हर्शेल गिब्स को अपना पसंदीदा क्रिकेटर और एंजेलिक कर्बर को सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी बताते हैं, लेकिन विदेशी बल्लेबाजों को पसंद करने वालों को भारत छोड़ने के लिए कहते हैं!”
शमा मोहम्मद का यह बयान उस वक्त भी काफी वायरल हुआ था, और अब एक बार फिर यह पोस्ट चर्चा में है।
क्या था विराट कोहली का बयान?
नवंबर 2018 में विराट कोहली ने अपने एक वीडियो में फैंस द्वारा भेजे गए संदेशों को पढ़ते हुए प्रतिक्रिया दी थी। एक फैन ने लिखा था कि उन्हें भारतीय बल्लेबाजों की तुलना में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ज्यादा पसंद हैं। इस पर विराट कोहली ने कहा था—
“मुझे नहीं लगता कि आपको भारत में रहना चाहिए। कहीं और जाकर रहना चाहिए। आप हमारे देश में क्यों रह रहे हैं और दूसरे देशों से प्यार क्यों कर रहे हैं?”

उनकी इस टिप्पणी पर उस समय भी विवाद हुआ था, और अब एक बार फिर शमा मोहम्मद की रोहित शर्मा पर टिप्पणी के बाद यह पुराना मामला चर्चा में आ गया है।