सिरोही: नकाबपोश बदमाशों ने मेडिकल स्टोर में लगाई आग, लाखों का समान जलकर राख, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

नकाबपोश मेडिकल में आग लगाते हुए

सिरोही, नीमकाथाना: राजस्थान के नीमकाथाना जिले के सिरोही गांव में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने गांव में स्थित एक मेडिकल स्टोर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। घटना की पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

दुकानदार को हुआ भारी नुकसान

पुलिस के अनुसार, आगजनी की घटना में मेडिकल स्टोर में रखी दवाइयां और जरूरी कागजात जल गए। दुकान मालिक रामनरेश यादव का अनुमान है कि इस घटना में उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर मेडिकल स्टोर पर पहुंचते हैं। इसके बाद वे दुकान के बाहर बैठे कुत्ते को रोटी खिलाते हैं और फिर एक बोतल में पाइप लगाकर दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा देते हैं। आग लगने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो जाते हैं।

पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और दुकानदार का बयान दर्ज किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

क्या है घटना का कारण?

पुलिस अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं लगा सकी है। दुकानदार का कहना है कि उनका किसी से कोई रंजिश नहीं है। पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने लूटपाट की नीयत से यह घटना को अंजाम दिया होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here