सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा पर सख्त संदेश देते हुए कहा था कि जो लोग महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करेंगे, उनके हाथ-पैर काटकर चौराहे पर टांग दिए जाएंगे। इसी बीच, उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक विवाहिता के साथ एंबुलेंस में चालक और उसके साथी द्वारा शर्मनाक हरकतें की गईं। इस घटना ने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है।
एंबुलेंस में विवाहिता से शर्मनाक हरकतें
घटना 28 अगस्त की है, जब सिद्धार्थनगर जिले के एक गांव की महिला अपने बीमार पति को लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित एक निजी अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के बाद घर लौट रही थी। महिला ने पैसे की कमी के कारण अपने पति को अस्पताल से छुट्टी करवा दी और एक निजी एंबुलेंस के माध्यम से अपने पति और 17 वर्षीय भाई के साथ घर लौटने लगी। इस सफर के दौरान एंबुलेंस चालक और उसके साथी ने विवाहिता के साथ अश्लील हरकतें कीं।
एंबुलेंस में 150 किलोमीटर तक हुआ उत्पीड़न
महिला ने बताया कि उसने अपने बीमार पति को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन पैसे कम पड़ने के कारण उसे डिस्चार्ज कराकर घर ले जाने का फैसला किया। अस्पताल ने उसे एक निजी एंबुलेंस का नंबर दिया, जिसे बुक कर वह पति और भाई के साथ घर के लिए रवाना हो गई। रास्ते में एंबुलेंस चालक ने पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोकी और महिला को पुलिस चेकिंग से बचने के बहाने आगे की सीट पर बैठा दिया। इसके बाद चालक और उसके साथी ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। महिला और उसके भाई के विरोध के बावजूद वे लगभग 150 किलोमीटर तक उसे परेशान करते रहे।
बस्ती में दुष्कर्म का प्रयास, पति का ऑक्सीजन मास्क निकाला
रात करीब 11:30 बजे बस्ती जिले के छावनी क्षेत्र में एंबुलेंस चालक ने गाड़ी रोकी और महिला को गाड़ी से बाहर निकालकर दुष्कर्म का प्रयास किया। जब वे असफल रहे, तो उन्होंने महिला के पति का ऑक्सीजन मास्क निकाल दिया, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई। महिला के साथ मारपीट करने के बाद आरोपी चालक और उसका साथी महिला के गहने, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए।
पति की मौत, समय पर नहीं मिला इलाज
महिला के भाई ने डॉयल 112 और 108 पर मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस और दूसरी एंबुलेंस मौके पर पहुंची। महिला के पति को बस्ती जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे गोरखपुर रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, गोरखपुर पहुंचने से पहले ही महिला के पति की मौत हो गई।
महिला की तहरीर, पुलिस ने कहा जांच होगी
घटना के बाद, महिला ने बस्ती के छावनी थाने में तहरीर देने की कोशिश की, लेकिन वहां के पुलिसकर्मियों ने मामला लखनऊ का होने की बात कहते हुए उसे लखनऊ में तहरीर देने को कहा। इसके बाद महिला ने लखनऊ के गाजीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। गाजीपुर कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि घटना छावनी कोतवाली क्षेत्र की है, लेकिन महिला ने गाजीपुर थाने में तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।