पचेरी, 15 सितम्बर: सिंघानिया विश्वविद्यालय और राजस्थान व्हीलचेयर रग्बी एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित 7वीं राज्य स्तरीय व ट्रायल व्हीलचेयर रग्बी चैम्पियनशिप 2025 रोमांचक मुकाबलों के साथ सम्पन्न हुई। दो दिवसीय आयोजन में खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता और राजस्थान के खेल इतिहास में नई ऊंचाई दर्ज की।
उद्घाटन समारोह में संदीप सिंह मान रहे मुख्य अतिथि
अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट और अर्जुन पुरस्कार विजेता संदीप सिंह मान ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार, कैंपस डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) पी. एस. जस्सल और चीफ़ फ़ाइनेंस ऑफ़िसर सुनील कुमार सोबती मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
समापन समारोह में हुआ पुरस्कार वितरण
समापन अवसर पर रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान हाशमी, प्रो–वाइस चांसलर डॉ. पवन त्रिपाठी, एडमिन डायरेक्टर श्री विजेन्द्र शर्मा और स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य डॉ. अनिल तिवारी, डॉ. शर्मिला यादव, डॉ. दिनेश सिंह यादव के साथ राजस्थान व्हीलचेयर रग्बी एसोसिएशन के डायरेक्टर यू.के. पांडेय और सचिव अरुण दाधीच ने विजेताओं को सम्मानित किया।
हरीश कुमार बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
कोटपुतली के हरीश कुमार को उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार’ दिया गया। विजेता टीम में हरीश कुमार, अशोक, बालाराम, देवेंद्र सिंह, अनिल कुमार, भरत, विमल योगी और अजय टोंक शामिल रहे। अनिल कुमार और विमल योगी, दोनों सिंघानिया विश्वविद्यालय के छात्र हैं जिन्होंने संस्थान का नाम रोशन किया।
राष्ट्रीय स्तर पर दिखेगा राजस्थान का दम
इस चैम्पियनशिप के विजेता खिलाड़ी अब ग्वालियर में होने वाली राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी चैम्पियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच की जिम्मेदारी होशियार सिंह को सौंपी गई जबकि रेफरी की भूमिका मोहम्मद कैफ़ ने निभाई।
सिंघानिया विश्वविद्यालय ने किया खिलाड़ियों को सम्मान
विश्वविद्यालय ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को इनाम राशि, पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मोनिका सैनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें राजस्थान व्हीलचेयर रग्बी फेडरेशन की सदस्यता से सम्मानित किया गया।





