झुंझुनू: जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र में हुई बिजली ठेकेदार की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले का खुलासा किया है।
क्या है मामला:
30 जुलाई को लाखु निवासी महिपाल सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई चंद्रपाल घर से गाड़ी लेकर गया था, लेकिन सुबह उसका शव मिला। साथ उठने बैठने वाले लोगों ने ही गले में शराब की बोतल से वार कर चंद्रपाल की हत्या कर दी थी।
पुलिस की कार्रवाई:
मात्र तीन घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों दीपक उर्फ टीलया, गुलशन और योगेश को गिरफ्तार कर लिया और घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी को बरामद कर लिया था। इन तीनों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चौथे आरोपी अनिल कुमार उर्फ मिन्दु को भी पुहानियां की पहाड़ी से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इस मामले में धारा 103(1), 238 (ख) बीएनएस में मुकदमा दर्ज करकार्रवाई शुरू कर दी।
आरोपी:
गिरफ्तार किया गया आरोपी अनिल कुमार उर्फ मिन्दु निवासी सांतड़िया थाना सिंघाना है।
पुलिस अधीक्षक का बयान:
पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने कहा कि पुलिस हमेशा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है। इस मामले में भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने पुलिस टीम को बधाई दी।