Wednesday, April 23, 2025
Homeसिंघानासिंघाना में साधारण सभा की बैठक सम्पन्न: जनप्रतिनिधियों ने रखी बिजली, पानी...

सिंघाना में साधारण सभा की बैठक सम्पन्न: जनप्रतिनिधियों ने रखी बिजली, पानी व सड़क से जुड़ी समस्याएं

सिंघाना, 22 अप्रैल 2025: पंचायत समिति सिंघाना की साधारण सभा की बैठक सोमवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान सोनू कुमारी ने की, जबकि संचालन विकास अधिकारी दारासिंह ने किया। इस अवसर पर बिजली, पानी, सड़क, भूमि आवंटन तथा प्रशासनिक प्रक्रियाओं से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

Advertisement's

बिजली कनेक्शन व बकाया बिल पर रही चर्चा

बैठक में ईश्कपुरा गांव के लिए नए नलकूप हेतु विद्युत कनेक्शन की मांग भोदन की सरपंच रजनी देवी ने उठाई। घरडाना कलां की सरपंच सावित्री ने मेघवाल बस्ती में सिंगल फेस कनेक्शन हेतु बकाया बिल जमा कराने की बात कही। पचेरी खुर्द के सरपंच बलबीर सिंह ने गांव में सूखे दो बोरिंग की जगह नए बोरिंग करवाने का आग्रह किया। रायपुर गोगा मंदिर के पास कनेक्शन की आवश्यकता पर सिलारपुरी के सरपंच धर्मपाल ने ध्यान दिलाया, जबकि शाहपुर के सरपंच धर्मपाल ने थ्री फेस बोरिंग के लिए विद्युत कनेक्शन की मांग रखी।

इस पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सुरेन्द्र सिंह सैनी ने जानकारी दी कि संबंधित फाइलें यदि पंचायत या पीएचईडी विभाग द्वारा समय पर जमा कर दी जाएं, तो कनेक्शन शीघ्र जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आधा बिल जमा कराने की स्थिति में कनेक्शन फिर से जोड़ने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

सड़क निर्माण की मांग हुई तेज

ढाढोत कलां के सरपंच रामकिशन ने गोठ से रायपुर होते हुए ढाढोत तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा। शाहपुर के पंचायत समिति सदस्य सतीश ने गाडाखेड़ा से पालोता तक सड़क निर्माण की आवश्यकता जताई। साथ ही पचेरी खुर्द और गाडाखेड़ा टोल नाके पर बने स्पीड ब्रेकर हटवाने की मांग भी सामने आई।

पानी की टंकी, सीमाज्ञान और प्रशासनिक प्रक्रिया पर चर्चा

ईश्कपुरा में पानी की टंकी निर्माण हेतु भूमि आवंटन का मुद्दा भी बैठक में उठाया गया। शाहपुर क्षेत्र से भोमिया मंदिर की भूमि का सीमाज्ञान करवाने तथा उपतहसील स्तर पर विरासत, नामांतरण व रहन जैसे कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता जताई गई।

Advertisement's
Advertisement’s

विभिन्न विभागों ने दी योजनाओं की जानकारी

बैठक में पशुपालन, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, आयुर्वेद और सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित कई विभागों से आए अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं और प्रगति से सदन को अवगत कराया।

उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी

बैठक में उपप्रधान सरला, पंचायत समिति सदस्य कमला, रिंकी, रेखा, सन्तोष, सरपंच उम्मेद सिंह (घरडाना खुर्द), प्रशासक रामकुमार (डुमोली कलां), नायब तहसीलदार सत्यनारायण सैन, सहायक कृषि अधिकारी अनिता सबल, पीएचईडी के सहायक अभियंता अविनाश काजला, कनिष्ठ अभियंता रवि कुमार, बीसीएमएचओ दुलीचन्द्र, सार्वजनिक निर्माण विभाग के दीपक धनकड़, प्रोग्रामर विजेंद्र कुमार, ग्राम विकास अधिकारी हरपाल सिंह, नरेश कुमार, खुशीराम, चेतराम, प्रियंका, हितेन्द्र व्यास, ऑपरेटर प्रदीप कुमार सैनी, बाबूलाल व संजय सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!