सिंघाना: क्षेत्र में कम वोल्टेज और लगातार खराब बिजली सप्लाई को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। घरड़ाना खुर्द पावर हाउस पर किसानों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिसके दौरान एक किसान 33 केवी लाइन के पोल पर चढ़ गया। घटना ने बिजली कटौती, लो-वोल्टेज समस्या और ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था की खामियों को फिर चर्चा में ला दिया।
गांव के ग्रामीण और किसानों का कहना है कि पिछले लंबे समय से घरों और खेतों में बिजली का वोल्टेज बेहद कम आ रहा है, जिससे मोटर बार-बार जलने की समस्या बढ़ गई है। इसी परेशानी के चलते एक किसान गुस्से में 33 केवी लाइन के पोल पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देकर प्रशासन को चौकन्ना कर दिया।
स्थानीय लोगों ने समझाइश कर उसे नीचे उतारा। मौके पर मौजूद संदीप राव ने दूरभाष पर अधिशाषी अभियंता से बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी दी, जिसके बाद अभियंता ने दो से तीन दिन में समाधान करने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में बिजली सप्लाई और वोल्टेज समस्या में सुधार नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन की राह पकड़ेंगे। ग्रामीणों के अनुसार सिंघाना क्षेत्र में पिछले कई महीनों से बिजली कटौती, लो-वोल्टेज और ओवरलोड जैसी समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है।
विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय किसान और ग्रामीण शामिल हुए जिनमें राजेश राव, हरपाल मास्टर, अशोक, लीलाधर, संदीप राव, रामचन्द्र कुल्हरी, मातुराम, सरजीत राव, सत्यवीर, सुभाष, मनकेश, राजकपुर, ईश्खर, तेजपाल, महेश, जगदीश, मन्दरूप, अनुप राव, कपिलरान, सचिन झाझडिया, वीरबल, राष्णु पुनिया, भगेन्द्र और शिशराम सहित कई लोग मौजूद रहे। इन सभी ने एकस्वर में पावर हाउस की अव्यवस्था पर नाराज़गी व्यक्त की और बिजली विभाग से स्थाई समाधान की मांग रखी।




