सिंघाना, 23 अप्रैल 2025: 15 अप्रैल 2025 को मंगेजाराम पुत्र मोहर सिंह, निवासी मिश्रावाली ढाणी, थाना सिंघाना ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उसके भाई मुकेश सैनी बुहाना बस स्टैंड, सिंघाना पर “न्यू मुकेश होटल” नाम से होटल चलाते हैं। 14 अप्रैल 2025 को होटल पर सचिन सिराधना उर्फ छोटू और अर्जुन उर्फ मोरिया अपने कुछ साथियों के साथ उधार में खाना देने की मांग को लेकर पहुंचे। मंगेजाराम ने जब उन्हें उधार देने से मना किया और उन्हें बताया कि पहले का उधार चुकता करें, तो आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उधार नहीं दिया गया तो वे होटल को बंद कर देंगे और मंगेजाराम को गंभीर चोटें पहुँचाएंगे। आरोपियों ने गाली-गलौज की और वहां से चले गए।

रात लगभग 11 बजे वही आरोपी सचिन सिराधना, अर्जुन उर्फ मोरिया और उनके साथियों ने फिर से होटल पर हमला किया। उन्होंने लाठियों से होटल के कर्मचारियों कृष्ण सैनी और शेरा सैनी पर हमला किया, उनके सिर फोड़ दिए और होटल का सामान और काउंटर तोड़ दिए। इसके बाद उन्होंने गल्ले में रखे लगभग 35,000 रुपये भी लूट लिए और जाते समय जान से मारने की धमकी दी। मंगेजाराम ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसे इन आरोपियों से जान-माल का खतरा है।
पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की, जिनमें सचिन उर्फ छोटू, श्रीपाल उर्फ ढिलिया, अर्जुन उर्फ मोरिया, राकेश उर्फ गधिया और कुलदीप उर्फ केडी शामिल थे। इसके बाद पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई और कस्बा सिंघाना, ईशकपुरा, भोदन, गुर्जरवास, डुमोली खुर्द, डुमोली कलां, रवां, रोजड़ा, पचेरी कलां, नारनौल, हसनपुर, भिवानी, गुड़गांव, धारूहेड़ा, बहरोड़, कोटपूतली और अन्य संभावित स्थानों पर जांच की गई। पुलिस ने लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

23 अप्रैल 2025 को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने हरियाणा के गांव कारोली मारोली में छापेमारी की, जहां आरोपी सचिन उर्फ छोटू, पुत्र हजारीलाल गुर्जर, निवासी जैसाराम की ढाणी, थाना भोदन, जिला झुंझुनू और श्रीपाल उर्फ ढिलिया पुत्र कैलाशचंद गुर्जर, निवासी टीकुपुरा, थाना सिंघाना, जिला झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।