एजीटीएफ और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई, 600 किलोमीटर पीछा कर आरोपियों को दिल्ली से पकड़ा
सिंघाना, 20 मार्च 2025: पुलिस थाना सिंघाना ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एजीटीएफ झुंझुनू और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में 600 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद दिल्ली से आरोपियों को पकड़ा गया।

घटना का विवरण
परिवादी ने पुलिस थाना सिंघाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी नाबालिग भतीजी को आरोपी अफराज पुत्र तसरुदीन निवासी गुढागौड़जी बहला-फुसलाकर ले गया। इस रिपोर्ट पर वृत्ताधिकारी नोपाराम भाकर के निर्देशन में प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई।
टीम गठन और इनामी घोषित
नाबालिग और आरोपियों की तलाश के लिए वृत्ताधिकारी नोपाराम भाकर के नेतृत्व में पुलिस थाना सिंघाना, एजीटीएफ झुंझुनू और साइबर सेल की टीमें गठित की गईं। अफराज पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया।
600 किलोमीटर पीछा कर गिरफ्तारी
तकनीकी साक्ष्यों और निरंतर निगरानी के आधार पर 18 मार्च 2025 को दिल्ली से 600 किलोमीटर तक पीछा कर नाबालिग पीड़िता को दस्तयाब किया गया। साथ ही अफराज और अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- अफराज चौहान (21 वर्ष) पुत्र तसरुदीन चौहान, निवासी वार्ड नंबर 18, गुढागौड़जी, पुलिस थाना गुढागौड़जी, झुंझुनू — 10 हजार रुपये का इनामी
- अनिल कुमार (20 वर्ष) पुत्र प्रकाश चंद, निवासी वार्ड नंबर 1, आमली चौक, गुढागौड़जी, पुलिस थाना गुढागौड़जी, झुंझुनू

आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।