सिंघाना,13 फरवरी 2025: सिंघाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डमी हथियार से आम लोगों को डराने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी श्रीपाल पुत्र शुभराम, जाति जाट, निवासी मुरादपुर, थाना सिंघाना है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही मारपीट का मामला दर्ज था और वह न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट में भी फरार था।

सिंघाना थानाधिकारी रामसिंह यादव के नेतृत्व में गठित एक पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में सुरेन्द्र नारवाल, अजय कुमार, सुनिल कुमार और विजेन्द्र कुमार शामिल थे।
आरोपी श्रीपाल पर आरोप है कि वह डमी हथियार लेकर लोगों को डराता था। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था।

आरोपी श्रीपाल के खिलाफ पहले से ही मारपीट का मामला दर्ज था और वह न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट में भी फरार था।