रात में ठेके के पास खड़े थे आरोपी, समझाने पर भी नहीं माने
सिंघाना, 12 मार्च 2025: पुलिस थाना सिंघाना ने शांतिभंग के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों पुहानिया गांव स्थित शराब के ठेके को जलाने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने मौके से तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और उनके पास से तीन मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं।
शराब ठेके के पास खड़े थे तीनों, पुलिस ने किया गिरफ्तार
11 मार्च 2025 को अभय कमांड से सिंघाना पुलिस को सूचना मिली कि पुहानिया गांव में कुछ लोग शराब ठेके का गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और ठेके को आग लगाने की धमकी दे रहे हैं। सूचना मिलते ही सिंघाना थानाधिकारी रामसिंह यादव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

वहां ठेके के पास तीन व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में खड़े मिले। जब पुलिस ने उनसे देर रात वहां खड़े होने का कारण पूछा, तो वे गुस्से में आकर शराब ठेके को जलाने की धमकी देने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।
बार-बार समझाइश के बावजूद जब वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो पुलिस ने शांतिभंग की धाराओं में तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
- विजयभान पुत्र चंद्रभान, उम्र 39 वर्ष, निवासी पुहानिया, थाना सिंघाना
- राजू पुत्र राजपाल, उम्र 33 वर्ष, निवासी पुहानिया, थाना सिंघाना
- सत्यवान पुत्र हीरालाल, उम्र 33 वर्ष, निवासी पुहानिया, थाना सिंघाना
मौके से तीन मोटरसाइकिल जब्त
पुलिस ने आरोपियों की तीन मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं—
- RJ 18 S 0695
- RJ 18 HS 1670
- RJ 18 MS 7667

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस पूरी कार्रवाई में सिंघाना पुलिस की विशेष टीम शामिल रही—
- रामसिंह – थानाधिकारी, सिंघाना
- चौखाराम – कांस्टेबल (1002), सिंघाना
- विकास कुमार – कांस्टेबल (1020), सिंघाना
पूछताछ जारी, आगे हो सकते हैं और खुलासे
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। संभावना है कि इनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हो सकते हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।