सिंघाना, 13 मार्च 2025: सिंघाना थाना क्षेत्र के कुठानिया सड़क पर गुरुवार को एक ट्रक में अचानक आग लगने की घटना सामने आई, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनूं के अस्पताल में रेफर किया गया।

चलते ट्रक में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, ठिचौली निवासी रविंद्र पुत्र धर्मपाल ट्रक चालक के रूप में कार्य करता है। गुरुवार को वह दिल्ली से अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में उसने पहले सिंघाना में घरेलू सामान खरीदा और फिर कुठानिया के पास पहुंचने ही वाला था कि ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रक में धुएं का गुबार उठने लगा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
चार लोग घायल, दो की हालत नाजुक
इस हादसे में ट्रक में सवार चार लोग झुलस गए। इनमें ठिचौली निवासी रविंद्र पुत्र धर्मपाल, नेतराम पुत्र गोकुलराम, अक्षतपुरा निवासी कपिल पुत्र जुगलाल और गोलवा निवासी जगदीप पुत्र हरिराम शामिल थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने नेतराम और जगदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें झुंझुनूं रेफर कर दिया।
ट्रक में भरा सामान जलकर हुआ राख
घायल चालक रविंद्र ने बताया कि ट्रक में होंडा कंपनी के ऑटो पार्ट्स और परचूनी का सामान भरा हुआ था, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ट्रक का ढांचा भी पूरी तरह जल गया।

दमकल की मदद से बुझी आग
घटना की सूचना मिलते ही सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। खेतड़ीनगर से आई दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक और उसमें रखा सामान पूरी तरह जल चुका था।