चिड़ावा: जगह जगह कचरा डालकर शहर की स्वच्छता व आबो-हवा को दूषित करने वालों की अब खैर नहीं। नगरपालिका चिड़ावा ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है।
नगरपालिका चिड़ावा द्वारा आज शहर के उन स्थानों पर चेतावनी फ्लेक्स लगाएं हैं जहां पर लोगों द्वारा कचरा डाल कर गंदगी फैलाई जाती है।
कार्यवाहक सफाई निरीक्षक दीपक जांगिड़ ने आमजन से अपील की है कि वे कचरा नगरपालिका के द्वारा लगाए गए ट्रेक्टर या ऑटो टीपर में ही डालें। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो नियमों का उलंघन करने वाले व्यक्ति पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
जांगिड़ ने कहा कि आमजन इस बात का ध्यान रखें कि कोई व्यक्ति अगर कचरा फैलाता है तो उसको समझाएं, फिर भी अगर वह नहीं मानता है तो उसकी जानकारी फोटो व वीडियो सहित मोबाइल नंबर 9783918913 पर शेयर करें। सूचना देने वाले की जानकारी हर हाल में गुप्त रखी जाएगी।
पहली बार कचरा फैलाते पकड़े जाने पर 1 हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा फिर उसके बाद यह राशि लगातार बढ़ती जाएगी।