Sunday, July 27, 2025
Homeदेशसहारनपुर: टपरी रेलवे जंक्शन के पास बड़ा हादसा टला, रेलवे ट्रैक पर...

सहारनपुर: टपरी रेलवे जंक्शन के पास बड़ा हादसा टला, रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का गेट

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: रेलवे जंक्शन के पास एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते टल गई। रेलवे ट्रैक पर लोहे के गेट का पल्ला पड़ा मिला, जिसे देखकर अधिकारियों ने हादसे की आशंका जताई और इसे ट्रेन को पलटाने की साजिश के रूप में भी देखा जा रहा है। घटना रात करीब 1 बजे की है, जब आनंद विहार कोटद्वार एक्सप्रेस ट्रेन टपरी रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही थी।

गेटमैन की सतर्कता से बची यात्रियों की जान

टपरी रेलवे स्टेशन पर तैनात गेटमैन ने रेलवे ट्रैक पर लोहे के गेट का पल्ला पड़ा देखा। उसने तुरंत इस जानकारी को रेल अधिकारियों तक पहुंचाया। सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने तुरंत ट्रेन को बीच रास्ते में रोकने का आदेश जारी किया।

ट्रेन चालक ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक

आदेश मिलते ही ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर आनंद विहार कोटद्वार एक्सप्रेस को रोक दिया। इस दौरान जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पटरी से लोहे के गेट के पल्ले को हटवाया और ट्रैक को सुचारू किया। लगभग 15 मिनट की देरी के बाद ट्रेन को सुरक्षित तरीके से रवाना कर दिया गया।

बड़ी साजिश की आशंका, जांच जारी

रेल अधिकारियों का मानना है कि यह साजिश जानबूझकर की गई थी। लोहे का गेट रेलवे ट्रैक पर रखने का मकसद ट्रेन को पलटाने का हो सकता था। गेट का पल्ला ट्रेन की गति को रोक सकता था और पटरी से उतरने की स्थिति पैदा कर सकता था। स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना गेट चोरी से जुड़ी प्रतीत होती है। चोर गेट का पल्ला चुराकर ले जा रहे थे, लेकिन ट्रेन आने का अंदाजा होते ही उन्होंने इसे ट्रैक पर छोड़ दिया और फरार हो गए।

शामली आरपीएफ कर रही है जांच

घटना की जांच शामली आरपीएफ को सौंप दी गई है। अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि गेट चोरी करने वाले चोर कौन थे और उन्होंने इसे रेलवे ट्रैक पर क्यों छोड़ा। इसके अलावा, यह भी जांच की जा रही है कि क्या यह वास्तव में एक साजिश थी या महज एक दुर्घटना।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!