चिड़ावा: जिला सैनिक कल्याण कार्यालय चिड़ावा की ओर से सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2025 को लेकर आमजन से दान करने की अपील की गई है। हर वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को भारतीय सशस्त्र बलों के वीर कर्मियों एवं पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ समर्पित किया जाता है। देश की जनता द्वारा आर्थिक सहयोग के रूप में दिया गया दान शहीद सैनिकों के परिवारों, युद्ध में घायल सैनिकों तथा सेवारत सैन्यकर्मियों के कल्याण पर खर्च किया जाता है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार चिड़ावा में यह दिवस 5 दिसंबर 2025 को सुबह 11.15 बजे मनाया जाएगा। इस अवसर पर कर्नल सुरेश कुमार (जिला सैनिक कल्याण अधिकारी) ने क्षेत्र की सभी पूर्व सैनिक संस्थाओं, संगठनों, समाजसेवियों तथा दानदाताओं से विशेष रूप से अपील की है कि वे अधिक से अधिक सहयोग प्रदान कर पूर्व सैनिकों के हित में योगदान दें।
उन्होंने बताया कि दान राशि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के माध्यम से जमा करवाई जा सकती है। दान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को राशि जमा करने की रसीद भी प्रदान की जाएगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि छोटे से छोटा योगदान भी पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
सैनिक कल्याण विभाग का मानना है कि यह दिवस न केवल शौर्य एवं बलिदान की स्मृति दिलाता है, बल्कि समाज को सेना के प्रति सम्मान एवं कर्तव्यबोध की प्रेरणा भी देता है।




