सवाई माधोपुर, राजस्थान: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बौंली कस्बे में रविवार रात उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब आंबेडकर सर्किल पर नाम पट्टिका लगाने को लेकर कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा और भाजपा नेताओं के बीच तीखी बहस के बाद हाथापाई तक की नौबत आ गई। इस दौरान विधायक ने एक भाजपा नेता का कॉलर पकड़कर उन्हें गाड़ी से खींच लिया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

विवाद की पृष्ठभूमि
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो वर्ष पूर्व बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण हुआ था। प्रतिमा के नीचे विधायक इंदिरा मीणा और नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी के नाम की पट्टिका लगाने की योजना थी। रविवार रात जब कांग्रेस समर्थक पट्टिका लगाने पहुंचे तो भाजपा नेता कृष्ण पोसवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रतिमा का अनावरण दो साल पहले हो चुका है, ऐसे में अब रातोंरात नाम पट्टिका लगाना उचित नहीं है।
हंगामे में हाथापाई और कॉलर फाड़ने तक की नौबत
विवाद इतना बढ़ गया कि विधायक इंदिरा मीणा अपना आपा खो बैठीं। उन्होंने भाजपा नेताओं को अपशब्द कहे, एक नेता की गाड़ी पर चढ़ गईं, और उनका कॉलर पकड़कर खींच लिया। इस दौरान धक्का-मुक्की में भाजपा नेता का कॉलर फट गया। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया और दोनों पक्षों में जमकर बहस व कहासुनी हुई।
यह राजस्थान है प्रधान यहां जनता इलाज करती है ना कि सरकार 🔥✊💪
— JASRAM MEENA (@JasramMeena__) April 14, 2025
अंबेडकर का अपमान करने वालों का इलाज करतीं हुईं! आदिवासी शेरनी विधायक इंदिरा मीणा जी #indrameena@IndiraMeena_ pic.twitter.com/0Ej2EQyZ7P
प्रशासन की सक्रियता से टला बड़ा टकराव
विवाद की सूचना मिलने पर एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया। अधिकारियों ने नाम पट्टिकाओं को हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखवाया, हालांकि इस प्रक्रिया में एक पट्टिका टूट गई, जिससे तनाव और बढ़ गया।

विधायक और भाजपा के आरोप-प्रत्यारोप
विधायक इंदिरा मीणा ने भाजपा नेताओं पर शराब पीकर उत्पात मचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि,
“मैंने 2022 में आंबेडकर सर्कल का निर्माण कराया था। आज इसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। लेकिन भाजपा के संविधान और आंबेडकर विरोधी लोग यहां आकर जानबूझकर हंगामा कर रहे हैं।”
वहीं भाजपा नेताओं ने कहा कि
“यह राजनीतिक स्टंट है। रात के समय जब कोई अनावरण नहीं हो रहा, उस समय पट्टिका लगाना, वह भी बिना पूर्व सूचना के, संदेह पैदा करता है।”