चिड़ावा, 22 अप्रैल 2025: समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए युवा नेता श्रवण भालोठिया स्यालु ने अपना जन्मदिन सरला पाठशाला चिड़ावा में झुग्गी झोपड़ी, भिक्षावृत्ति, कचरा बीनने वाले, बेसहारा व जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया।

भालोठिया ने इस अवसर पर बच्चों की शिक्षा के लिए पाठशाला को 5100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन की खुशियां साझा की गईं और मिठाई वितरण कर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाई गई।
इस कार्यक्रम में पाठशाला की संचालिका अनिता पुनिया, योगेश कुमार व अजय कस्वा भी उपस्थित रहे। सभी ने श्रवण भालोठिया द्वारा किए गए इस सामाजिक कार्य की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया।

पाठशाला में शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य निरंतर जारी है, जिसमें समाजसेवियों और युवाओं का सहयोग विशेष भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर बच्चों ने भी सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया और जन्मदिन को एक उत्सव के रूप में मनाया।