अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के झुंझुनू अधीक्षण अभियंता ने निगम के सरदारपुरा-छापड़ा सब स्टेशन पर आज 5 एमवीए पॉवर ट्रांसफार्मर लगवा कर क्षेत्र के ग्रामीणों की एक बड़ी मांग पूरी कर दी है। लम्बे समय से इस क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि यहां 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर होना चाहिए।
सुजड़ोला सरपंच अंशु कानू सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सरदारपुरा-छापड़ा सब स्टेशन पर इससे पहले 3 एमवीए का ट्रांसफार्मर था, लेकिन बिजली का अधिक लोड होने के चलते ग्रामीणों को पॉवर कट और कम पॉवर सप्लाई जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नए ट्रांसफार्मर के लगने से बिजली आपूर्ति में सुधार होगा तथा लोगों को बार-बार होने वाले पावर कट से निजात मिलेगी। किसानों को पहले तीन ब्लॉक में कृषि कार्य के लिए विद्युत सप्लाई दी जा रही थी। अब किसानों को दिन में भी सप्लाई मिल सकेगी।
अधीक्षण अभियंता महेश कुमार टीबड़ा के निर्देश पर एईएन संदीप बाकोलिया ने आज सरदारपुरा-छापड़ा सब स्टेशन पर 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर अपनी देख-रेख में लगवाया।
ग्रामवासियों ने एसई का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर मौजूद रहे राजपूत पैंतालीसा प्रधान ठाकुर अनूप सिंह शेखावत व सरपंच अंशु कानू सिंह शेखावत, सुखवीर सांगवान, जेपी श्योराण, सोनू सिंह, बिजेंद्र यादव, अशोक जांगिड़, विकास पूनिया, राजीव, चन्दन राम सांगवान, रमेश श्योराण, मांगेराम, विजयपाल सांगवान, राजेश सांगवान सहित अन्य ग्रामवासीयों ने समस्या का समाधान होने पर अधीक्षण अभियंता महेश कुमार टीबड़ा का आभार व्यक्त किया है।