संभल, उत्तर प्रदेश: दीपा सराय स्थित समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर बिजली चोरी और अनियमितताओं की जांच के लिए बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची। चेकिंग के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों ने सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क पर धमकी देने का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने इसकी शिकायत नखासा थाना पुलिस को दी है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।
चेकिंग के दौरान क्या हुआ?
बिजली विभाग की टीम में अवर अभियंता वीके गंगल और अजय शर्मा शामिल थे। टीम ने जब दूसरी मंजिल पर लगे बिजली उपकरणों की जांच शुरू की, तो सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने कथित रूप से अधिकारियों को धमकाया। अधिकारियों का कहना है कि ममलूकुर्रहमान ने कहा, “सरकार बदलने दो, तुम्हारी वीडियोग्राफी कराई जा रही है। सरकार बदलने पर एक-एक अधिकारी का हिसाब होगा।” इस धमकी से अधिकारी तनाव में आ गए।
एफआईआर दर्ज, सुरक्षा को लेकर चिंता
अवर अभियंताओं ने नखासा थाने में तहरीर दी है, जिसमें ममलूकुर्रहमान बर्क पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है। अधिकारियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सांसद पर भी बिजली चोरी का गंभीर आरोप
इस बीच, समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी बिजली चोरी का गंभीर आरोप लगाया गया है। उपखंड अधिकारी प्रथम संतोष त्रिपाठी ने इस मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जांच के दौरान यह पाया गया कि सांसद के घर में बिजली मीटर से छेड़छाड़ की गई थी, जिससे पिछले छह माह से बिजली चोरी हो रही थी। चोरी की गई बिजली से सांसद का आवास रोशन हो रहा था।
पिछले विवाद और बढ़ी परेशानियां
सांसद जियाउर्रहमान बर्क पहले से ही हिंसा के मुख्य आरोपित रहे हैं। अब बिजली चोरी और उनके पिता द्वारा अधिकारियों को धमकी देने के इस मामले ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।