चिड़ावा, 15 जुलाई: कस्बे के गौशाला रोड़ स्थित समीर ऑप्टिकल द्वारा टाइटन और फास्ट ट्रैक कंपनी की फ्रेंचाइजी के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए गए हैं। ग्राहकों को ब्रांडेड फ्रेम और ग्लास की शानदार रेंज उपलब्ध करवा रहे समीर ऑप्टिकल की इस उपलब्धि पर सोमवार को भव्य समारोह का आयोजन जैन मंदिर के पास स्थित प्रतिष्ठान पर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ (जिला सैनिक कल्याण अधिकारी), सुशील कुमार शर्मा (ACBEO, चिड़ावा) और शेखर शर्मा (प्रशासनिक अधिकारी, सीबीईओ कार्यालय, चिड़ावा) मौजूद रहे। अतिथियों का समीर सिंह शेखावत ने दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया।
आपको बता दें कि समीर ऑप्टिकल द्वारा टाइटन और फास्टट्रैक जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स के साथ साझेदारी में ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दी जा रही हैं। वर्षों से इस प्रतिष्ठान ने चिड़ावा और आसपास के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाते हुए सैकड़ों लोगों की आंखों की रोशनी को नई दिशा दी है।
रक्षा सेवा से जुड़े ग्राहकों के लिए की विशेष घोषणा
समीर ऑप्टिकल के संचालक समीर सिंह शेखावत ने इस अवसर पर रक्षा सेवा से जुड़े ग्राहकों के लिए भी एक विशेष घोषणा की। समीर सिंह शेखावत ने बताया कि समीर ऑप्टिकल द्वारा क्षेत्र के सभी ऐसे सैनिकों व पूर्व सैनिकों को “नो प्रॉफिट, नो लॉस” पर चश्मे उपलब्ध करवाएं जाएंगे। यह खास ऑफर समीर ऑप्टिकल द्वारा सैनिकों व पूर्व सैनिकों के ख़ुद के लिए ही दिया जाएगा।
अतिथियों ने सराहा समीर ऑप्टिकल के फौजियों के लिए ऑफर को

समीर ऑप्टिकल के सैनिकों व पूर्व सैनिकों के लिए खास ऑफर की सभी अतिथियों ने सराहना की। चीफ गेस्ट जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ ने कहा कि सैनिकों के लिए यह जज्बा शेखावाटी के लोगों में ही देखा जा सकता है। नो प्रॉफिट, नो लॉस पर एक सैनिक को चश्मा उपलब्ध करवाने की घोषणा को उन्होंने सराहना की। एसीबीईओ सुशील कुमार शर्मा व प्रशासनिक अधिकारी शेखर शर्मा ने भी इसे प्रेरणादायक बताया।
16-17 जुलाई को ब्रांडेड फ्रेम के साथ लेंस फ्री रहेंगे (T&C)
समीर सिंह शेखावत ने बताया कि 16-17 जुलाई को उनके प्रतिष्ठान से जो भी ग्राहक ब्रांडेड कम्पनी की फ्रेम खरीदेगा, उसे लेंस फ्री दिये जाएंगे। यह खास ऑफर समीर ऑप्टिकल के सभी सम्मानित ग्राहकों के लिए रहेगा।
गौरक्षा दल के सदस्यों का हुआ सम्मान

इस अवसर पर गौरक्षा दल चिड़ावा के सदस्यों क्रमशः डॉ अनुराग, अनूप भाटी, विनय सोनी, देव योगी, राकेश करोल, ज्योति व आरती का भी दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में संतोष कुमार अरड़ावतिया, सुरेन्द्र वर्मा, संजय भाटिया, सन्नी देओल (प्रबंधक, एक्सिस बैंक), पार्षद राजकुमार नायक (पिलानी), योगेश शर्मा, विवेक शर्मा, राजेंद्र ढाका, सुनील चेजारा, महेश गजराज, प्रदीप मालसरीया, पंकज गुप्ता, अमित शर्मा, मनीष शर्मा, रजनिकांत मिश्रा, समीर (आर्ट स्टूडियो), एहसान सैय्यद सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
आयोजक समीर सिंह की ओर से बताया गया कि यह आयोजन न केवल व्यावसायिक उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि ग्राहकों, सहयोगियों और समाज के प्रति आभार जताने का एक अवसर भी था। समीर ऑप्टिकल के संचालक समीर सिंह ने कहा कि ग्राहकों के विश्वास और सहयोग से ही यह यात्रा संभव हो पाई है, और आगे भी वे सेवा की गुणवत्ता को निरंतर बनाए रखेंगे।