इटावा, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा ऐतिहासिक योद्धा राणा सांगा पर दिए गए बयान से देश की सियासत गर्मा गई है। करणी सेना के सदस्यों ने सुमन के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए प्रदर्शन कर विरोध जताया। वहीं, इस विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का तीखा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने करणी सेना को ‘नकली सेना’ करार देते हुए आरोप लगाया कि ये सभी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े हुए लोग हैं।
करणी सेना का विरोध, सपा का पलटवार
पिछले शुक्रवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रामजी लाल सुमन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और उनके बयान को राजपूत समाज के गौरव का अपमान बताया। करणी सेना के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर इस तरह के बयान दोहराए गए तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

इसके अगले ही दिन शनिवार को इटावा पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण करते हुए इस विवाद पर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा:
“अगर कोई हमारे सांसद रामजी लाल सुमन या किसी समाजवादी कार्यकर्ता का अपमान करेगा, तो हम उनके सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे। यह सेना-वेना सब नकली है, ये सब बीजेपी वाले हैं।”
‘हिटलर की सेना’ से की तुलना
अखिलेश यादव ने करणी सेना की तुलना हिटलर की सुपर फोर्स से करते हुए कहा:
“हिटलर भी एक सेना बनाकर अपने विरोधियों को डराता था। वह अपने कार्यकर्ताओं को पुलिस की वर्दी पहनाकर विरोधियों की पिटाई करवाता था। जो सेना आज दिखाई दे रही है, वह भी बीजेपी वालों की बनाई हुई ‘सुपर फोर्स’ है।”
बीजेपी पर गंभीर आरोप
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर वक्फ कानून और संविधान विरोधी रवैये को लेकर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा:
“वक्फ बोर्ड का बिल लाकर सरकार देश में तनाव फैलाना चाहती है। बीजेपी राज में आतंकवादी हमलों की संख्या बढ़ी है, और हमारे फौजी बड़ी संख्या में शहीद हो रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि:
“कोरोना काल में वैक्सीन की दुहाई देने वाले अब बताएं कि हार्ट अटैक और कैंसर की दर क्यों बढ़ती जा रही है?”
संविधान पर हमले का आरोप
डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर संविधान कमजोर करने की साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा:
“बाबा साहब का संविधान हमारे लिए बुनियाद है। यह हमें सम्मान से जीने का अधिकार देता है। आज भी समाज में हजारों साल पुरानी बुराइयां मौजूद हैं। ऐसी घृणा और भेदभाव दुनिया में कहीं नहीं देखा जाता, जैसा हमारे देश में है।”

Advertisement’s
बहुजन समाज और आरक्षण की चिंता
अखिलेश ने आरक्षण से जुड़े मुद्दों पर भी बात करते हुए कहा:
“हमारा आरक्षण छीना जा रहा है। हमें आगे बढ़ने के मौके नहीं दिए जा रहे। फूलन देवी के साथ हुआ अन्याय पूरी दुनिया में शायद ही किसी महिला के साथ हुआ हो। नेताजी और समाजवादी पार्टी ने उन्हें लोकसभा पहुंचाकर सम्मान लौटाया।”
संविधान हम बदलने नहीं देंगे’
अंत में उन्होंने कहा कि:
“बाबा साहब ने जो संविधान दिया है, हम उसे किसी कीमत पर बदलने नहीं देंगे। आज पीडीए और समाजवादी विचार