झुंझुनूं: समसपुर निवासी और समाजसेवा, ज्योतिष एवं शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले रामचंद्र चाहर को गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ग्राम नेहालोट में आयोजित विशेष समारोह में स्व. शोचन राम की पुण्य स्मृति में प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल के राजस्थान ब्रांड एंबेसडर रामानंद शर्मा, नोबेल शिक्षण समूह के निदेशक संदीप नेहरा, विकास अधिकारी दारा सिंह, सिंघाना नगरपालिका अध्यक्ष विजय कुमार पांडे, प्रधान हरिकिशन यादव और एडवोकेट उमराव सिंह यादव ने संयुक्त रूप से रामचंद्र चाहर को यह सम्मान प्रदान किया।
रामचंद्र चाहर डाक विभाग में अपनी सेवा के साथ-साथ समाज सेवा, पर्यावरण जागरूकता और ज्योतिष विज्ञान जैसे विविध क्षेत्रों में वर्षों से सक्रिय रहे हैं। वे जरूरतमंदों की सहायता, युवाओं को प्रेरित करने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। चाहर का सरल स्वभाव और सभी वर्गों से मधुर संबंध उन्हें क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय बनाते हैं।
इस अवसर पर पाबूजी धाम समसपुर के श्रद्धालुओं के साथ-साथ क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इंद्रपाल, गौरव शर्मा, रेनजीत, शिवराज भांबू, सुरेंद्र शायराना, अमित भालोठिया, नरेश भूरिया, हरि सिंह ओला और उमेद झाझड़िया सहित कई स्थानीय जनों ने रामचंद्र चाहर को बधाइयां दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह सम्मान न केवल रामचंद्र चाहर की सामाजिक सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है, बल्कि झुंझुनूं जिले के लिए भी गर्व का विषय है। उनकी यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा देने का कार्य करेगी।