गुढ़ागौड़जी, 12 अप्रैल 2025: उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे 37 पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लीलो की ढाणी के पास तीन वाहनों की आपसी भिड़ंत में दो स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाईवे पर एक स्कूटी, कार और ट्रैक्टर की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पर सवार युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर मार्ग को फिर से सामान्य यातायात के लिए चालू करवाया।
पुलिस के अनुसार, हादसे की जांच जारी है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही और अंधेरा होने के कारण इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं।

मौके पर राहत कार्य में जुटे स्थानीय लोग
हादसे के तुरंत बाद पास के ग्रामीणों ने न केवल पुलिस को सूचना दी, बल्कि एंबुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए भिजवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को पूरी तरह से सुचारु कर दिया।