पिलानी, 12 जुलाई: पंचायत समिति क्षेत्र के सरदारपुरा गांव के एक युवक की छापड़ा गांव के पास सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक विकास कुमार पुत्र रामचंद्र विद्युत विभाग में हेल्पर के पद पर भीलवाड़ा जिले के रायपुर में कार्यरत था। युवक की मौत से गांव में माहौल गमगीन है।
मृतक विकास कुमार 2021 में ही विद्युत विभाग में नौकरी लगा था और अविवाहित था। घर पर माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई है।
बाइक के सामने आ गया था कुत्ता
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास कुमार शुक्रवार दोपहर को अपने घर वापस आ रहा था। पिलानी से बाइक लेकर वो सरदारपुरा (छापड़ा का बास) जा रहा था। छापड़ा से बेरी जाने वाले रास्ते पर रविन्द्र धर्म कांटे के पास उसकी बाइक के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया, जिससे बैलेंस बिगड़ने पर वो सड़क पर गिर कर घायल हो गया। आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने युवक के घर पर दुर्घटना की सूचना दी।
परिजन घायल युवक को पिलानी के बिरला सार्वजनिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गम्भीर होने पर उसे झुंझुनू रैफर कर दिया गया। पिलानी से झुंझुनूं ले जाते वक्त रास्ते में ही घायल विकास ने दम तोड़ दिया।
शनिवार को दिन में मृतक विकास कुमार का गांव सरदारपुरा में अन्तिम संस्कार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।