सूरजगढ़, 2 फरवरी: छोटे खाटू के नाम से प्रसिद्ध सूरजगढ़ कस्बे के प्राचीन श्याम दरबार मन्दिर में 377वें वार्षिकोत्सव व माघ मेले को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। बंगाल से आए कलाकारों द्वारा मन्दिर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। कलाकारों द्वारा मन्दिर परिसर में नृसिंह दरबार सजाया जा रहा है। माघ माष की एकादशी को वार्षिकोत्सव व माघ मेले का आयोजन किया जाएगा।
मन्दिर के महन्त हजारी लाल सैनी ने बताया कि माघ माष की एकादशी को वार्षिकोत्सव व माघ मेले का आयोजन होगा जिसमें दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, धनबाद व रींगस सहित स्थानीय प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा भजन संध्या में भजनों की प्रस्तुति देकर बाबा को रिझाया जाएगा। बारस को मन्दिर में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दिन आस-पास के गांव-ढाणियों से श्रद्धालु मन्दिर में निशान लाकर चढ़ाते है। वार्षिकोत्सव व माघ मेले के दौरान मन्दिर की छटा देखने लायक होती है।
बंगाल से आए कलाकारों द्वारा सजाया जा रहा है मन्दिर
हर साल की भांति इस साल भी बंगाल से आए कलाकारों द्वारा मन्दिर की सजावट की जा रही है। पिछले साल कलाकार वापी बंगाली द्वारा मनमोहक राम दरबार सजाया गया था, इस बार नृसिंह अवतार की सजीव मूर्ति व दरबार सजाया जा रहा है। भगत हजारी लाल सैनी ने बताया कि वापी थर्माकोल से मन्दिर की सजावट करता है, जो देखते ही बनती है। वापी थर्माकोल से मूर्तियों का निर्माण करता है, जिनमें रंग भरने के बाद मूर्तियां मुंह से बोलती नजर आती हैं। हर साल वापी अपनी टीम के साथ करीब महीने भर पहले मन्दिर की सजावट करने पहुंच जाता है। बंगाल के कलाकारों द्वारा की जा रही स्पेशल सजावट को देखने के लिए भी दूर दराज से लोग आते है।