झुंझुनूं: जिले में संगठित अपराध और अवैध हथियारों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बुहाना पुलिस ने सक्रिय गैंग से जुड़े दूसरे आरोपी अजीत यादव ऊर्फ अजय ऊर्फ सोनू दहिया को भोण्डसी गुरुग्राम जेल से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी हाल ही में पकड़े गए सोनू सिंह ऊर्फ टकला से हुई पूछताछ के आधार पर की गई है। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों और हथियार सप्लाई नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में बुहाना सर्कल अधिकारी नोपाराम भाकर की सुपरविजन में अपराधियों पर शिकंजा कसने की विशेष कार्रवाई चल रही है। इसी अभियान के दौरान थानाधिकारी उमराव के नेतृत्व में गठित टीम ने गैंग के दूसरे आरोपी अजीत यादव को गिरफ्तार किया।
21 अक्टूबर 2025 को विशेष सूचना पर पुलिस ने बुहाना निवासी सोनू सिंह ऊर्फ टकला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए थे। जांच में सामने आया कि वह राजस्थान की सक्रिय गैंग के साथ मिलकर अवैध हथियारों और मारपीट जैसे मामलों में सक्रिय रूप से शामिल है।
गिरफ्तार आरोपी सोनू सिंह से पूछताछ में पता चला कि उसे हथियार उपलब्ध करवाने में अजीत यादव ऊर्फ अजय ऊर्फ सोनू दहिया की भूमिका थी। इसी सुराग के आधार पर पुलिस टीम ने 18 नवंबर 2025 को भोण्डसी गुरुग्राम जेल पहुंचकर अजीत यादव को विधिवत गिरफ्तार किया।
अजीत यादव को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड लिया गया है। पुलिस अब उससे अवैध हथियार सप्लाई चेन, गैंग में जुड़े अन्य अपराधियों और संगठित नेटवर्क की गतिविधियों के बारे में पूछताछ कर रही है। टीम का उद्देश्य इस गैंग के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करना है।
थानाधिकारी उमराव के नेतृत्व में महेश कुमार, अनिल कुमार, सोमवीर और दीपक कुमार जैसे पुलिसकर्मी इस कार्रवाई का हिस्सा रहे। पूरी टीम ने लगातार समन्वय के साथ आरोपी तक पहुंच बनाई और गैंग की गतिविधियों पर सफलता से प्रहार किया।
गुरुग्राम जेल से गिरफ्तार किया गया आरोपी अजीत यादव ऊर्फ अजय ऊर्फ सोनू दहिया, पिता रामकुमार, उम्र 40 वर्ष, निवासी बडबर, पुलिस थाना बुहाना झुंझुनूं का रहने वाला है और इस गैंग में हथियार उपलब्ध कराने की अहम भूमिका निभा रहा था।




