चिड़ावा, 17 अप्रैल 2025: शहर के समीप स्थित श्रीधर यूनिवर्सिटी के पास एक सड़क हादसे में 33 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब युवक मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहा था और बाइक का संतुलन अचानक बिगड़ गया।

ओजटू गांव के युवक दिनेश वर्मा हुए घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओजटू गांव निवासी दिनेश वर्मा पुत्र जग्गूराम वर्मा पेशे से टाइल मिस्त्री हैं और बुधवार दोपहर मोरवा से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह श्रीधर यूनिवर्सिटी के पास पहुंचे, बाइक अचानक फिसल गई और वह सड़क पर गिर पड़े। गिरने के दौरान दिनेश के सिर पर गंभीर चोट आई।
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता, एंबुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल
हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने मानवीयता का परिचय देते हुए घायल युवक की सहायता की। लोगों ने त्वरित रूप से 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही चालक मनेंद्र सिंह व नर्सिंग स्टाफ अंकित निर्मल मौके पर पहुंचे और प्राथमिक सहायता प्रदान करते हुए दिनेश वर्मा को राजकीय उप जिला अस्पताल, चिड़ावा ले जाया गया।

अस्पताल में हुआ प्राथमिक उपचार, सिर में चार टांके
राजकीय उप जिला अस्पताल में डॉ. निर्मला और उनकी चिकित्सा टीम ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों ने बताया कि दिनेश के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिसके लिए उन्हें चार टांके लगाए गए हैं। हालांकि, समय पर इलाज मिलने के चलते अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।